इस नए स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, साथ ही इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल हो सकता है. इसे किरीन 950 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे अपने नए स्मार्टफ़ोन मेट 8 को इस 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. दरअसल 26 नवंबर को कंपनी एक मीडिया इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी फ़िलहाल अपने इस स्मार्टफ़ोन को केवल चीन के बाज़ार में ही लॉन्च करेगी.
आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने इनवाइट में बड़ा सा 8 लिखकर तिथि की जानकारी दी है. ऐसे में आशा है कि इस दिन हुआवई मेट 8 को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के बारे में पहले भी कई सूचनाएं आ चुकी हैं.
अभी तक सामने आई जानकारियों पर नज़र डालें तो इस नए स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, साथ ही इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल हो सकता है. इसे किरीन 950 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसको 3GB और 4GB रैम मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 32GB और 64GB इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद हो सकती है.
उम्मीद है कि कनेक्टिविटी के लिए इसमें दोहरा सिम के अलवा वाईफाई, 3G व 4G सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.