इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफ़ोन मेट 8 लॉन्च किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जनवरी 2016 में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी कीमत 480 डॉलर (लगभग Rs. 32,000 रूपये) से शुरू होती है.
अगर हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. मेट 8 की खासियत है कि इसे ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ नए चिपसेट किरीन 950 पर पेश किया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर चलता है.