इस स्मार्टफ़ोन के 32GB की कीमत 2,999 यूआन (लगभग Rs. 31,999), 64GB की कीमत 3,699 यूआन (लगभग Rs. 39,999) और 128GB की कीमत 4,399 यूआन (लगभग Rs. 44,999) रखी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन मेट 8 पेश किया है. फ़िलहाल खबर ये है कि कंपनी का ये नया स्मार्टफ़ोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है और जल्द ही ये स्मार्टफ़ोन वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगा.
चीन में इस स्मार्टफ़ोन को 32GB, 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, इस स्मार्टफ़ोन के 32GB की कीमत 2,999 यूआन (लगभग Rs. 31,999), 64GB की कीमत 3,699 यूआन (लगभग Rs. 39,999) और 128GB की कीमत 4,399 यूआन (लगभग Rs. 44,999) रखी गई है. हुवावे मेट 8 में 32GB माँडल के साथ 3GB रैम है, जबकि 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको 4GB रैम मिलेगी. वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें आप 128GB तक के माइक्रो-SD कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं.
अगर हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है.
मेट 8 की खासियत है कि इसे ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ नए चिपसेट किरीन 950 पर पेश किया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर चलता है.