Huawei Mate 30 Series Launch: ऐस देखें आज LIVE इवेंट और जानें टॉप 5 फीचर्स
Mate 30 Pro, Mate 30, Mate 30 Lite और Mate 30 Porsche Design लॉन्च में शामिल
आज शाम 5:30 बजे लॉन्च इवेंट होगा शुरू
Huawei ने अपनी Mate 30 Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी आज कर ली है। यह लॉन्च इवेंट Munich, Germany में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट की शुरुआत शाम 5:30 बजे से है। Huawei इस लॉन्च इवेंट में अपने तीन फ़ोन्स पेश करेगा जिनमें Mate 30 Pro, Mate 30, Mate 30 Lite और Mate 30 Porsche Design शामिल हैं।
ऐसे देखें HUAWEI MATE 30 LIVE लॉन्च
अगर आप भी हुवावे के मेट 30 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट लाइव देखना चाहते हैं तो आप Huawei के आधिकारिक YouTube पेज पर जाकर इसे देख सकते हैं।
HUAWEI MATE 30 के अनुमानित टॉप 5 फीचर्स
Huawei Mate 30 डिस्प्ले
Mate 30 Pro में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले 90-Hz रीफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है।
Huawei Mate 30 प्रोसेसर/OS
GizChina की रिपोर्ट्स के मुताबिक Huawei HiSilicon Kirin 990 SoC का इस्तेमाल फ़ोन में किया जा सकता है। TSMC द्वारा Kirin 990 SoC को EUV 7 nm process पर बनाये जाने की उम्मीद है। डिवाइस Android 10 operating system पर रन कर सकता है।
Huawei Mate 30 रैम/स्टोरेज
स्टोरेज के लिए Huawei Mate 30 Pro में 8GB RAM के साथ 512GB ROM दिया जा सकता है।
Huawei Mate 30 बैटरी
हुवावे मेट 30 फ़ोन में 4,400 mAh बैटरी 55 W चार्जर के साथ आ सकती है।
Huawei Mate 30 कैमरा
Mate 30 Lite के साथ ही Mate 30 Porsche वैरिएंट में क्वाड कैमरा दिए जाने की उम्मीद है जो स्क्वायर मॉडल में आ सकता है। वहीँ कुछ रूमर्स के मुताबिक Huawei Mate 30 फ़ोन में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी शामिल हो सकता है।