Huawei Mate 20 Pro को कम्पनी का अब तक का बेस्ट डिवाइस कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में बड़ी 6.39-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो QHD रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दूसरी ओर बात कर रहे हैं गूगल के Pixel लाइनअप की तो यह कैमरा के मामले में बेस्ट डिवाइसेज़ में से एक है। हालांकि, इस समय बाज़ार में ऐसे कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं जो बजट सेगमेंट में भी बढ़िया कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Google Pixel 3XL में भी बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है। हम इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे जाना सके कि किस स्मार्टफोन में बेहतर हार्डवेयर का दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 6.39-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है। इसी तरह बात करें Google Pixel 3XL की तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1440 x 2960 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है।
बात करें परफॉरमेंस की तो Huawei Mate 20 Pro किरिन 980 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जबकि Google Pixel 3XL में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro की मुख्य खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Huawei Mate 20 Pro के बैक पर 40MP + 20MP+ 8MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 24MP का सेंसर मौजूद है। बात करें Google Pixel 3XL तो यह स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी के कारण चर्चाओं में रहता है। इस फोन में 12.2 MP का सिंगल रियर कैमरा और 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 3XL को अमेज़न इंडिया द्वारा Rs 75,199 की कीमत में खरीदा जा सकता है। Huawei Mate 20 Pro को भारत में Rs 69,990 की कीमत में खरीद सकते हैं।