Huawei Mate 20 Pro हो सकता है 6.9 इंच के OLED पैनल से लैस
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बड़े साइज़ के OLED पैनल्स को अपने फोन Huawei Mate 20 Pro में शामिल करना चाह रही है जिन्हें इस साल की आखिरी तिमाही या 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
दुनिया की तीसरी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Huawei अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन साइज़ के साथ प्रीमियम फोन्स तैयार कर रही है, साउथ कोरियन पब्लिकेशन The Bell ने दावा कर ये जानकारी दी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने Samsung डिस्प्ले से 6.9 इंच के OLED पैनल का ऑर्डर दिया है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बड़े साइज़ के OLED पैनल्स को अपने फोन में शामिल करना चाह रही है जिन्हें इस साल की आखिरी तिमाही या 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
सोर्स के मुताबिक Samsung डिस्प्ले वर्तमान में Huawei को 6.9 इंच के OLED पेनल्स के सैंपल्स उपलब्ध करवा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि OLED स्क्रीन्स की पूरी सप्लाई तीसरी तिमाही तक पूरी हो जाएगी।
पिछले साल, Huawei ने 16 अक्टूबर को जर्मनी में Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। सप्लाई के समय को देखते हुए संकेत मिलते हैं कि कंपनी इन OLED पेनल्स को Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोंस में उपयोग कर सकती है, जिन्हें इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाना है। Mate 20 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जबकि P20 Pro में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले मौजूद हो सकती है।
रुमर्स के अनुसार, Samsung Galaxy Note 9 में 6.38 इंच की OLED स्क्रीन पेश की जा सकती है जबकि आगामी iPhones में 6.46 इंच की OLED डिस्प्ले मौजूद होगी। Huawei अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए 6.9 इंच का Mate 20 Pro लॉन्च करेगा।
Mate 20 फोन की AnTuTu लिस्टिंग अप्रैल में सामने आई थी। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि किरिन 980 चिपसेट द्वारा संचालित Mate 20 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर 350,000+ से अधिक स्कोर प्राप्त हुआ है। इसलिए ऐसी संभावनाएं बढ़ गई हैं कि Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोंस किरिन 980 SoC द्वारा संचालित होंगे। पिछले महीने की रिपोर्ट के अनुसार यह एक 7nm चिपसेट होगा जिस तरह 2018 iPhones में मौजूद Apple A12 SoC है।
Huawei Mate RS फोन को अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जा चुका है तो अब रुमर्स आ रहे हैं कि Mate 20 को एडवांस बायोमैट्रिक रिकोग्निशन फीचर दिया जा सकता है।