Huawei Mate 20 Lite को लेकर इंटरनेट पर सामने आ रही खबरों में यह भी सामने आ रहा है कि इसे ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
Huawei इस साल के अंत तक अपनी Mate 20 सीरीज को लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत Mate 20, Mate 20 Pro और Mate 20 Lite को लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इस सीरीज में कंपनी की ओर से तीन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है। जहां इन तीन स्मार्टफोंस को लेकर काफी समय से इंटरनेट पर चर्चा चल रही है, वहां Mate 20 Lite को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी सामने आ चुकी है।
आपको बता दें कि सबसे पहले इसके डिजाईन आदि के बारे में जानकारी स्लैशलीक के माध्यम से सामने आई है। ऐसी ही इमेज को यानी डिजाईन वाली तस्वीर को TENAA पर भी देखा गया था।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक ड्यूल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है, इसके ठीक नीचे आपको इसका फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। इसके अलावा LED फ़्लैश को भी आप यहाँ देख सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को एक ग्लास फिनिश दी जाने वाली है।
इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक 6.3-इंच की FHD+ 2340×1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक नौच होने की भी बात नजर आ रही है। स्मार्टफोन में आपको किरिन 710 ओक्टा-कोर चिपसेट मिल सकता है, इसके अलावा फोन में 6GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है।