Huawei Mate 20 Lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाईन के बारे में लीक
इस लीक से सामने आ रहा है कि यह डिवाइस यानी Huawei Mate 20 Lite, Mate RS डिवाइस से मिलता जुलता एक डिवाइस है, और इसे Kirin 710 चिपसेट और चार कैमरा से लैस होने वाला है।
Huawei इस समय एप्पल को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है, इस कदम से कंपनी सैमसंग के काफी करीब आ गई है। ऐसा भी नजर आ रहा है कि कंपनी जल्द ही सैमसंग को भी पीछे छोड़ सकती है। इसके लिए कंपनी को नए नए स्मार्टफोंस को बाजार में लाने की जरूरत है, और ऐसा ही कंपनी की ओर से किया भी जा रहा है।
हमने देखा कि कंपनी ने अपनी Mate सीरीज को बढ़ाते हुए कई नए स्मार्टफोंस को इसमें शामिल किया है। और अब इसी सीरीज का एक बेस मॉडल Roland Quandt के माध्यम से सामने आ रहा है। इस लीक में स्मार्टफोन के डिजाईन और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा है।
अगर कीमत की चर्चा करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से लगभग 400 डॉलर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यानी इसे लगभग Rs 28,000 की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है। हालाँकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी की और से बाकी Mate सीरीज के स्मार्टफोंस को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर नए डिवाइस के स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि लीक में नजर आ रहा डिवाइस Mare RS से काफी मेल खता है। इसके अलावा इसमें चार कैमरा होने की भी बात सामने आई है। यह कैमरा 20+2 मेगापिक्सल के रियर और 24+2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का कॉम्बो हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस में एक 6.3-इंच की नौच डिजाईन वाली डिस्प्ले हो सकती है। यह एक LCD पैनल होगा, जो FHD+ 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आयेगा। यह स्क्रीन एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो से भी लैस हो सकती है।
फोन में किरिन 710 चिपसेट हो सकता है, इसके अलावा इसमें एक 2.2GHz का प्रोसेसर मिलने के आसार हैं। इसके अलावा फोन में एक 4GB रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज भी हो सकती है। फोन में एक 3,650mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile