Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro के कोडनेम और कैमरा सेटअप के बारे में मिली जानकारी
आगामी Huawei Mate 20 को Hima और Mate 20 Pro को Laya कोडनेम दिया गया है।
Huawei के आगामी स्मार्टफोंस Mate 20 और Mate 20 Pro के बारे में नई जानकारी सामने आई है। दोनों स्मार्टफोंस को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी रुमर्स सामने आ रहे हैं कि किरिन 980 ARM माली ग्राफ़िक्स से लैस होगा। आगामी Huawei Mate 20 को Hima कोडनेम दिया गया है और चीन में रेडियो ट्रांसमिशन बॉडी ने HMA-AL00 और HMA-TL00 को अप्रूव कर दिया है। Huawei Mate 20 Pro को Laya कोडनेम दिया गया है। दोनों स्मार्टफोंस ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आ सकते हैं।
Mate 20 में 12+20+8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है, वहीं Mate 20 Pro को 40+20+8 मेगापिक्सल के साथ आने की उम्मीद है। पिछले मॉडल्स की तरह ये कैमरा सेटअप भी Leica द्वारा बनाया जा सकता है।
Mate 20 और Mate 20 Pro सोनी IMX300 और IMX600 सेंसर्स के साथ आ सकता है। Mate 20 का तीसरा सेंसर नया CMOS टेलीफ़ोटो लेंस होगा।
किरिन 980 SoC को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और यह चिपसेट Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोंस में पेश किया जाएगा। Mate 20 और Mate 20 Pro 3D स्ट्रकचर लाइट मोड्यूल के साथ आ सकते हैं, इसलिए यह भी हो सकता है कि फोंस में नौच डिस्प्ले मौजूद हो। Mate 20 Pro में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की संभावना है। बेहतर परिणामों के लिए Mate 20 Pro में मौजूद AMOLED स्क्रीन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर पेश किया जाएगा।
XDA Developer की रिपोर्ट के अनुसार, Mate 20 में 6.3 इंच की AMOLED स्क्रीन मौजूद होगी और Mate 20 Pro को 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोंस 4,200mAh की बैटरी के साथ आएंगे और एंड्राइड 9.0 P के साथ EMUI 9.0 पर काम करेंगे।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile