Huawei Mate 10 इस साल का अगला बढ़ा स्मार्टफोन हो सकता है. Samsung अपना Galaxy Note 8 लॉन्च कर रही है, LG ने अपना V30 पेश किया, Xiaomi ने Mi Mix 2 और अब Apple अपना iPhone X लॉन्च करने जा रही है, तो इन सब के बाद Huawei Mate 10 अगला फ्लैगशिप फोन हो सकता है.
कंपनी Mate 10 और Mate 10 Pro को अगले महीने एक इवेंट में लॉन्च करेगी. Evan Blass की रिपोर्ट के अनुसार, इन हैंडसेट्स को Marcel और Blanc कोडनेम दिया गया है. कुछ रिपोर्ट्स पुष्टि करती हैं कि Blanc में Huawei के किरिन 970 चिपसेट मौजूद होगा. Blass का कहना है कि Blanc में 5.99 इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, जो 2880 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्य्शन के साथ आएगी और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी और लगभग बेज़ेल-लेस डिज़ाइन ऑफ़र करेगी.
उन्होंने यह भी कहा, Blanc डिवाइस में 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में Leica ब्रांडिंग के साथ अगली जनरेशन का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. Blass ने यह भी बताया कि इसमें एक 20MP का सेंसर मौजूद होगा और इसका दूसरा सेंसर 12MP का होगा जो f/1.6 अपर्चर के साथ आएगा. LG V30 केवल ऐसा फोन है जो वाइडर f/1.6 अपर्चर के साथ आता है. उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी और यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 6.0 पर चलेगा.
Marcel डिवाइस की किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन Blass ने बताया कि कंपनी अभी Mate 10 सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Alps कॉडनेम दिया गया है. Alps में 5.88 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जो 2560 x 1440 का रेजोल्यूशन ऑफर करेगी. Blass ने यह भी बताया कि Alps को Mate 10 Lite के नाम से पेश किया जा सकता है और इस डिवाइस में Blanc की तरह ही बैटरी और कैमरा मौजूद होगा.
Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट