digit zero1 awards

US में AT&T और वेरिज़न पर उपलब्ध होगी Huawei Mate 10 सीरीज़

US में AT&T और वेरिज़न  पर उपलब्ध होगी Huawei Mate 10 सीरीज़
HIGHLIGHTS

अगले महीने की शुरुआत में कंपनी AT&T और वेरिज़न के साथ साझेदारी कर के US में अपना एक और कदम बढ़ाने के लिए Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro पेश कर सकती है.

हुवावे के डिवाइसेज़ को US में ज़्यादा नहीं देखा गया है. कंपनी ने कुछ किफ़ायती मिड रेंज फोंस US में पेश किए हैं जो कि पहली फ़्लैश सेल में ही बिक गए थे, इन फोंस में Honor 6X स्मार्टफोन शामिल है. हुवावे ने अपना Mate 9 डिवाइस भी US में ऑफर किया था. 

अगले महीने की शुरुआत में कंपनी AT&T और वेरिज़न के साथ साझेदारी कर के US में अपना एक और कदम बढ़ाने के लिए Huawei Mate 10 और Huawei Mate 10 Pro पेश कर सकती है. 

US सहित कई पश्चिमी बाज़ारों केरिएर्स के ज़रिए डिवाइसेज़ ऑफर करते हैं, जो कि चीन के मैन्युफैक्चरर्स के लिए परेशानी का एक और कारण है. 

दुनिया के तीसरे सबसे बढ़े स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर के केरिएर-टाईड फोंस 2018 में जनवरी में स्टोर्स में देखे जाएँगें और इन फोंस की आधिकारिक घोषणा अगले महीने Las Vegas में CES के दौरान की जा सकती है. 

Mate 10 में 5.9 इंच की क्वैड HD LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 16:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है वहीं Mate 10 Pro में 6 इंच की OLED डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 का फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. स्टोरेज के लिए Mate 10 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और Mate 10 Pro में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 

Mate 10 और Mate 10 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 12MP का RGB कलर सेंसर और दूसरा 20MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है.  दोनों ही डिवाइसेज़ में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo