Huawei Mate 10 Lite का नया वेरियंट हुआ लॉन्च
इस डिवाइस की कीमत गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट की तरह CNY 2,400 ही है. यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस डिवाइस में 5.9” LCD डिस्प्ले मौजूद है.
Huawei Mate 10 Lite के लॉन्च के समय यह डिवाइस स्ट्रीमर गोल्ड और ओब्सीडियन ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध था. अब Vmall और JD इस डिवाइस का ब्लू वेरिएंट भी ऑफर कर रहे हैं. इस फोन को कंपनी के खुद के देश में Maimang 6 के नाम से जाना जाता है और पश्चिम क्षेत्रों में Mate 10 Lite के नाम से जाना जाता है.
इस डिवाइस की कीमत गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट की तरह CNY 2,400 ही है. यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस डिवाइस में 5.9” LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है और 1080p+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है.
Huawei ने हाल ही में चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Honor V10 में 5.99-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x2160p है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इस डिवाइस में 3750 mAh की बैटरी दी गई है और इसके होम बटन के साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है.
इसका अलावा, Honor V10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP RGB सेंसर और 20MP के मोनोक्रोम सेंसर से लैस है. इसके मेन कैमरा में f/1.8 अपर्चर लेंस मौजूद है और यह डुअल LED और PDAF सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.
Honor V10 को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है. इसके एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है वहीं तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है.