Huawei ने दो नए स्मार्टफोन पेश किये, ट्रिपल कैमरा इनकी सबसे बड़ी खासियत

Huawei ने दो नए स्मार्टफोन पेश किये, ट्रिपल कैमरा इनकी सबसे बड़ी खासियत
HIGHLIGHTS

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Huawei ने मंगवलार 'Huawei पी20 सीरीज' के दो नए स्मार्टफोन- Huawei पी20 और हुआवेई पी20प्रो लांच किए।

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Huawei ने मंगवलार 'Huawei पी20 सीरीज' के दो नए स्मार्टफोन- Huawei पी20 और हुआवेई पी20प्रो लांच किए। ये फोन भारतीय बाजार में अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 'पी20' में 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ leica का ड्यूअल कैमरा है तथा 'पी20 प्रो' में 6.1 इंच स्क्रीन के साथ लेइका का ट्रिपल कैमरा है जो 5एक्स हाइब्रिड जूम के साथ है।

दोनों ही डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटिफिकेशन और 3डी पोट्रेट लाइटिंग दी गई है। 

Flipkart: होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Huawei उपभोक्ता व्यापार समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने एक बयान में कहा, "हम कलाकारों से प्रेरणा की तलाश करते हैं ताकि डिजाइन और नवाचार के लिए हमारे ²ष्टिकोण को निरंतर विकसित किया जा सके। 'Huawei पी20 सीरीज' को लेइका के साथ हमारे सहयोग की विरासत पर बनाया गया है।"

इन फोन्स में बेहतर रंग संयोजन के लिए रंग तापमान संवेदक भी लगाए गए हैं।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें 

कंपनी ने कहा कि गूगल के साथ भागीदारी में नई सीरीज गूगल एआरकोर से लैस है जो इसे ऑगमेंटेड रियलिटी (आभासी वास्तविकता) की क्षमता प्रदान करती है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo