Huawei ने 16 अक्टूबर को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro लॉन्च किए थे. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने यूरोपीय रीजन के लिए Huawei Mate 10 Lite की घोषणा भी की. Mate 10 Lite स्मार्टफोन Honor 9i का यूरोपियन वेरिएंट है, जो हाल ही में क्रमशः भारत और चीन में लॉन्च हुआ था.
Mate 10 Lite सबसे पहले जर्मन की वेबसाइट MobiFlip पर देखा गया था. भारतीय वेरिएंट की तरह Mate 10 Lite भी किरिन 659 SoC और 4GB रैम के साथ आता है. इस डिवाइस में 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Mate 10 Lite में 5.9 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है.
इस फोन की सबसे बढ़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप है. इसके बैक पर 16MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट पर 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. Mate 10 Lite एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 3340 mAh की बैटरी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 399 (Rs 30,500 लगभग) है और यह नवम्बर की शुरुआत से जर्मनी में सेल के लिए उप्लाब्ध हो जाएगा. यह डिवाइस प्रेस्टीज गोल्ड, ग्रेफाइट ब्लैक और औरोरा ब्लू वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा.
Huawei के Mate 10, Mate 10 Pro और Porsche Edition की कीमत क्रमशः €699 (Rs 53,500 लगभग), €799 (Rs 61,500 लगभग) और €1395 (Rs 1,06,706 लगभग) है. इस स्मार्टफोन की शिपिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि ये डिवाइसेज़ भारत आएँगें या नहीं.