हुवावे ने आज भारतीय बाज़ार में अपने दो डिवाइसेस पेश किए हैं. कंपनी ने हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन के साथ ही भारतीय बाज़ार में अपना टैबलेट हॉनर T1 भी पेश किया है. कंपनी ने हॉनर T1 टैबलेट की कीमत Rs. 6,999 रखी है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और hihonor.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह दोनों आज दोपहर 2 बजे से ही सेल लिए उपलब्ध हो गए हैं.
https://twitter.com/HiHonorIndia/status/745518741010538496
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video
हॉनर T1 टैबलेट के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. यह डिवाइस 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है.
साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह 4800mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह टैबलेट एंड्राइड किटकैट v4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसे भी देखें: हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,499