हुवावे मेट S, 5.5-इंच की फ़ोर्स टच डिस्प्ले के साथ IFA 2015 में लॉन्च
हुवावे ने अपना नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन IFA 2015 बर्लिन में लॉन्च किया है. हुवावे का मेट S एप्पल और सैमसंग के शानदार स्मार्टफ़ोन से कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए बाज़ार में उतारा गया है.
चीन की हुवावे टेक्नोलॉजी के बुधवार को अपना नया स्मार्टफ़ोन हुवावे मेट S लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को हाईएंड मार्किट के हिसाब से बाज़ार में उतारा गया है, जिसपर अभी तक एप्पल और सैमसंग का कब्ज़ा है.
इस स्मार्टफ़ोन को IFA 2015 बर्लिन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080×1920 पिक्सेल डिस्प्ले दी गई है. साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा RGBW सेंसर के साथ दिया गया है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसमें आपको मिल रहा है. हुवावे का कहना है कि स्मार्टफ़ोन में फ़ोर्स टच डिस्प्ले दी गई है. जो आपके बड़ी आसानी से या लाइट टैब करने पर भी काम करती है. और अगर आप इसपर हार्ड प्रेस करते हैं तो यह और बहुत से फीचर्स को खोल देता है.
बता दें कि हुवावे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी बन गई थी पिछले महीने अपनी सेल के माध्यम से, इसके साथ ही रिसर्च फर्म गार्टनर का कहना है कि, कंपनी ने लेनोवो को पिछले छोड़ते हुए अपने आप को एक मज़बूत स्थान पर काबिज़ कर लिया है. इसने पिछले साल लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा स्मार्टफोंस को सेल किया था.
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत EUR 649 (732 डॉलर या लगभग Rs. 48,300) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को लगभग 30 देशों में 15 सितम्बर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इन देशों में चीन के साथ, जर्मनी, इजराइल, जापान, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन और वेस्टर्न यूरोप शामिल हैं.