हुवावे के हॉनर V8 को लेकर कुछ समय से काफी अफवाहें और टीज़र सामने आ रहे हैं. और अब ये स्मार्टफ़ोन चीनी रेगुलेटरी TENAA पर इसके स्पेक्स के साथ देखा गया है.
बता दें कि इस एजेंसी द्वारा इस स्मार्टफ़ोन के तीन वैरिएंट्स को प्रमाणित किया गया है- KNT-AL10, KNT-TL10, और KNT-AL20 हैं. हालाँकि पहले दो स्मार्टफोंस में केवल रंग का ही फर्क है और बाकी के अन्य एक स्मार्टफ़ोन में शानदार प्रोसेसर, बढ़िया डिस्प्ले और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
अगर स्पेक्स के अनुसार इन स्मार्टफ़ोन को देखें तो KNT-AL10 और KNT-TL10 में 2.3GHz का ओक्टा-कोर CPU और 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले और 4GB की रैम दी गई है साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा दोनों में ही 12MP का ड्यूल रियर कैमरा के साथ 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही यह दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं.
इसके अलावा एक अन्य वैरिएंट में 2.5GHz का ओक्टा-कोर CPU और QHD डिस्प्ले के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड के साथ सिल्वर और रोज गोल्ड रंगों में भी उपलब्ध है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन को एक ऑफिसियल इवेंट के माध्यम से 10 मई को लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: BSNL महज़ 50 रुपये में दे रहा है 20GB 3G डाटा
इसे भी देखें: कुंवारे जोड़ों के लिए होटल में कमरा बुक करती है ये वेबसाइट