Huawei Honor Bee2 भारत में लॉन्च

Updated on 19-Apr-2017
HIGHLIGHTS

भारत में साल 2015 में Honor Bee स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत Rs. 4,999 थी.

Huawei के सहायक ब्रांड Honor ने भारत में अपना स्मार्टफोन Honor Bee2 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की भारत में कीमत  Rs 7,499 है. 

आपको बता दें भारत में साल 2015 में Honor Bee स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत  Rs. 4,999 थी. यह स्मार्टफोन 19 अप्रैल से ऑफलाइन सेल के लिए भारत में उपलब्ध होगा. 

यह स्मार्टफोन भारत में 3 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में 4.5 इंच FWVGA (854×480) डिस्प्ले मौजूद है. 

इस डिवाइस में 1 GHz क्वाड-कोर (MediaTek MT6735M chipset) प्रोसेसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इस डिवाइस में 2100mAh Li-Poly बैटरी उपलब्ध है. 

इस स्मार्टफोन में 1GB रैम भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में कैमरा 5 मेगापिक्सल है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में डुअल सिम, 4G VoLTE, WiFi (802.11 b/g/n), Wi-Fi हॉटस्पॉट, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एक्सलरोमीटर मौजूद है. 

सोर्स

Connect On :