Honor 9 स्मार्टफ़ोन 20 जून को हो सकता है लॉन्च

Updated on 15-May-2017
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 6GB रैम से लैस होगा. वैसे कुछ लीक्स में कहा गया है कि, यह 4GB की रैम के साथ लॉन्च होगा.

पिछले काफी समय से Honor 9 के बारे में कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है. इस नई जानकारी को सही माने तो Honor 9 स्मार्टफ़ोन 20 या 21 जून को लॉन्च हो सकता है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की कीमत का भी खुलासा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत Rs. 2,499 ($362) होने की उम्मीद है.

बता दें कि, Honor 9 के बारे में अभी तक बहुत से लीक सामने आ चुके हैं. पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. साथ ही इसमें किरिन 960 चिपसेट भी मौजूद हो सकता है. यह फ़ोन 32GB या 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा. इसके साथ ही कुछ लीक्स में दावा किया गया था कि यह फ़ोन 6GB रैम से लैस होगा. वैसे कुछ लीक्स में कहा गया है कि, यह 4GB की रैम के साथ लॉन्च होगा. 

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो, कुछ लीक्स में बताया गया था कि, यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें एक 22MP का कैमरा और दूसरा 12MP का कैमरा मौजूद होगा. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.

उम्मीद है कि, इस फ़ोन के बारे में बहुत जल्द और भी जानकारी सामने आएगी.

नोट: ऊपर दी गई तस्वीर काल्पनिक है.

सोर्स

Connect On :