TENAA के ज़रिए हुआ Huawei Honor 9 Lite की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा

TENAA के ज़रिए हुआ Huawei Honor 9 Lite की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा
HIGHLIGHTS

इस फोन में 5.65” की स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 1080p+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है, जो इसे और कॉम्पैक्ट लुक देता है.

Huawei Honor 9 Lite को TENAA वेबसाइट पर देखा गया है और इस बार इस फोन के बारे में लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल गया है. इस डिवाइस की सभी की- स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल चुका है.

इस फोन में 5.65” की स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 1080p+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है, जो इसे और कॉम्पैक्ट लुक देता है यह एक LCD डिस्प्ले है, AMOLED पैनल को प्रो लाइन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

अच्छी खबर यह है कि Honor 9 Lite एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा. यह स्मार्टफोन 3GB/32GB वेरिएंट और 4GB/64GB वेरिएंट में आएगा. चिपसेट के नाम के बारे में अभी पता नहीं चला है लेकिन CPU की स्पेसिफिकेशंस किरिन 659 से मिलती हुई लग रही है. 

इस फोन की बड़ी खासियत इसके 4 कैमरे हैं. स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों पर 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और यह 1080p तक वीडियो शूट कर सकता है. 

Honor 9 Lite की मोटाई 7.6mm होगी और यह डिवाइस 2,900mAh की बैटरी और माइक्रो SD स्लॉट से लैस होगा. TENAA के ज़रिए USB टाइप या 3.5mm जैक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिवाइस में माइक्रो USB और 3.5mm जैक मौजूद हो सकता है. 

इस फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी पता नहीं चली है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo