digit zero1 awards

भारत में Huawei Honor 7X की फ़्लैश सेल में कुछ सेकंड्स में यह स्मार्टफोन हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक

भारत में Huawei Honor 7X की फ़्लैश सेल में कुछ सेकंड्स में यह स्मार्टफोन हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक
HIGHLIGHTS

अगर आप इस सेल में हिस्सा नहीं ले पाए, तो आप अगली सेल में यह फोन खरीद सकते हैं जो 14 दिसम्बर को होगी और इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं.

Huawei Honor 7X हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इस फोन की सेल खासतौर अमेज़न पर शुरू हुई थी जहाँ सेल के कुछ सेकंड्स में ही यह फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया.

अगर आप इस सेल में हिस्सा नहीं ले पाए, तो आप अगली सेल में यह फोन खरीद सकते हैं जो 14 दिसम्बर को होगी और इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं.  

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो Honor 7X में 5.93 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2160 x 1080p के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह हैंडसेट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है. 

Honor 7X में 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है. यह हैंडसेट EMUI 5.1 के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और इस डिवाइस में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3340 mAh बैटरी मौजूद है और चार्जिंग के लिए यह डिवाइस माइक्रो USB पोर्ट का इस्तेमाल करता है. 

Honor 7X में 4GB की रैम के साथ ही 32GB और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 12,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 15,999 है.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo