digit zero1 awards

हुवावे हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर को होगा लॉन्च

हुवावे हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

अफवहों के अनुसार, हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम या 3GB की रैम मौजूद होगी.

मिड-रेंज हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन को अक्टूबर महीने में नया वारिस मिल सकता है. अभी दो हफ्ते पहले हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन TENAA पर नज़र आया था, इस लीक में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स भी सामने आये थे. यह स्मार्टफ़ोन फुल मेटल बॉडी में पेश होगा. इसमें 5.5-इंच की 1080 पिक्सल डिस्प्ले मौजूद होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अफवहों के अनुसार, हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम या 3GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा. इस फ़ोन की जो सबसे खास बात होगी कि इसमें एक ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जैसा कि हमने हॉनर 8 में देखा है. इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, जिसे ड्यूल रियर कैमरे के नीचे दिया गया होगा.

इस ताज़ा रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर को पेश हो सकता है और उम्मीद है कि चीन में यह फ़ोन सबसे पहले उपलब्ध हो.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो, गैलेक्सी ऑन7 प्रो कीमत कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo