मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे के स्मार्टफ़ोन हॉनर 5X की तस्वीर लीक हुई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है. हुवावे हॉनर 5X कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए, हॉनर 4X का अपग्रेडेड वर्ज़न माना जा रहा है.
आपको बता दें कि, हुवावे हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन को हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट अंटूटू पर लिस्ट किया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर भी लिस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार, टीना पर KIW-LL 10 कोडनेम के नाम से एक स्मार्टफ़ोन को लिस्ट किया गया है, जिसे की हॉनर 5X माना जा रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है. लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह स्मार्टफ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अंटूटू बेंचमार्क ने खुलासा किया है कि, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्युशन 1080×1920 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 क्वाड-कोर चिपसेट, एड्रेनो 405 GPU और 3GB रैम से भी लैस हो सकता है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है और इसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा. इस स्मार्टफ़ोन में एंड्रॉयड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
इतना ही नहीं, यह स्मार्टफ़ोन LED फ्लैश वाले 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद होने की उम्मीद है.