हुवावे के सब ब्रांड हॉनर के 5C मॉडल के लिए अप्रैल में एंड्रॉयड नूगा 7.0 अपडेट रोल आउट होगा. कंपनी की ओर से यह कंफर्म किया गया है कि इस मॉडल के अगले महीने अपडेट उपलब्ध होगा. अपडेट के बाद डिवाइस में स्प्लिट स्क्रीन मल्टिविंडो, नोटिफिकेशन पैनल, स्क्रीन dpi कस्टमाइजेशन, इंप्रूव्ड रीसेंट मेन्यू और कई अन्य नए फीचर्स उपलब्ध हो जाएंगे.
हॉनर 5c स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल HD (1920 X 1080p) डिस्प्ले है. इस डिवाइस में रैम 2GB और इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है.
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ डुअल टोन LED फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर मौजूद है. सेकेंड्री कैमरा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE के साथ VoLTE सपोर्ट, वाई फाई, ब्ल्यूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 मौजूद है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेसर 2.0 भी मौजूद है. इस डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर मौजूद है. इस फोन का वजन 156 ग्राम है.