हुवावे का फ्लैगशिप डिवाइस P9 सेल के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी ने पहले 6 हफ़्तों में ही इस डिवाइस के 2.6 मिलियन यूनिट्स को शिप किया है और इसके बाद भी यह फ़ोन सेल के मामले में अच्छा प्रदर्शन करता रहा. हुवावे न अभी तक P9 स्मार्टफ़ोन को 6 मिलियन यूनिट्स सेल की हैं, कंपनी ने खुद इस बारे में Gsmarena, को जानकारी दी है. Gsmarena ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने P9 प्लस के बारे में कुछ नहीं कहा है तो उन्हें लगता है कि कंपनी सिर्फ P9 स्मार्टफ़ोन के बारे में ही कहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन किरिन 955 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz है. यह डिवाइस 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर आधारित है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी यूजर्स को मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने हुवावे वॉच को भी पेश किया है जिसकी कीमत Rs. 22,999 है.
हुवावे ने P9 स्मार्टफ़ोन को P9 प्लस के साथ अप्रैल में पेश किया गया था. P9 प्लस में भी P9 से मिलते जुलते फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह 3400mAh की बैटरी से भी लैस है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में पेश करेगी या नहीं और करेगी तो कब.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस