यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम 615 64-बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने CES 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन GX8 पेश किया है. हुवावे ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 349 डॉलर (लगभग Rs. 23,200) रखी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन 2016 की पहली तिमाही में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
हुवावे GX8 स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे मैटल बॉडी के साथ पेश किया है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि प्राइमरी कैमरा के बिल्कुल नीचे दिया गया है.
अगर हुवावे GX8 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम 615 64-बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS फीचर्स मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है.