13 मेगापिक्सेल के बढ़िया कैमरा के साथ हुवावे ने बाज़ारों में अपना नया स्मार्टफ़ोन हुवावे G7 प्लस लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग Rs. 21,800 के आसपास हो सकती है.
एक बार फिर से मिड रेंज स्मार्टफोंस की श्रेणी में हुवावे ने एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. चीन में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन G7 प्लस लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन G8 की तरह ही है.
इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन की अगर बात करें तो इसे मेटल-क्लैड डिजाईन दिया गया है जिसके कारण यह आईफ़ोन के जैसा दिखने लगता है. इसके साथ ही इसके स्पीकर ग्रिल्स भी लगभग मिलते जुलते ही हैं. यह स्मार्टफ़ोन हुवावे के G7 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. जिसे बाज़ार में हायर रेजोल्यूशन के साथ उतारा गया है.
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की IPS फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर + 1.5GHz क्वाड-कोर, ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम MSM8639 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही स्मार्टफोन एकी बैक में एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ और ड्यूल-टोन फ़्लैश भी इस कैमरा के साथ आपको मिल रही है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स से लैस हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ इमोशन UI 3.1 पर चलता है. इसके साथ ही इसके कीमत 330 डॉलर यानी लगभग (Rs. 21,800) है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है.