Huawei Enjoy 7S की स्पेसिफिकेशंस और इमेज हुई लीक
Huawei Enjoy 7S होगा और यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट के साथ आएगा तथा 2.36 GHz पर क्लोक्ड ओक्टा-कोर CPU से लैस होगा.
पिछले महीने हमने Huawei FIG-AL00 को चार तस्वीरों में देखा था, लेकिन अब इस फोन के बारे में थोड़ी जानकारी पता चली है. अब हमारे पास इस डिवाइस का नाम, लाइव इमेजेस और स्पेसिफिकेशंस मौजूद हैं.
TENAA के अनुसार, इस डिवाइस का नाम Huawei Enjoy 7S होगा और यह डिवाइस किरिन 659 चिपसेट के साथ आएगा तथा 2.36 GHz पर क्लोक्ड ओक्टा-कोर CPU से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में 5.65” फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद होगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी. लिस्ट से पता चलता है कि इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मौजूद होगा.
इस डिवाइस में 13 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा जो f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा और इसका दूसरा सेंसर पोर्ट्रेट तस्वीरें क्लिक करेगा. यह कैमरा 1080p वीडियज़ शूट करेगा. इसके फ्रंट पर 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा.
Huawei Enjoy 7S स्मार्टफोन EMUI 8.0 के साथ एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा और 2,900 mAh की बैटरी के साथ आएगा.
यह डिवाइस गोल्ड, ब्लू या ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा.