हुवावे का Enjoy 7S हुआ लॉन्च, डुअल कैमरा सेटअप से है लैस

Updated on 24-Dec-2017
HIGHLIGHTS

फुल HD रिजॉल्यूशन से लैस है Enjoy 7S स्मार्टफोन

पिछले सोमवार को हुवावे के Enjoy 7S स्मार्टफोन को TENAA पर देखा गया और फिर 7 दिन बाद इस डिवाइस की आधिकारिक घोषणा भी हो गई.  मिड रेंज में आने वाला ये स्मार्टफोन किरिन 659 चिपसेट और डुअल कैमरा से लैस है. इसमें एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 है . इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में मौजूद है.

इस स्मार्टफोन में 5.65 इंच के फुल व्यू डिस्प्ले फुल HD रिजॉल्यूशन के साथ है. ये डिवाइस 2 वेरियंट में उपलब्ध होगा, पहला 3GB रैम,32GB स्टोरेज और दूसरा  4GB रैम,64GB स्टोरेज से लैस है.

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, डिवाइस का प्राइमरी कैमरा बैक साइड में 13 MP + 2 MP का है और सेल्फी कैमरा 8 MP का है. इसमें 3,000 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग करने में सक्षम है. Huawei Enjoy 7S ब्लैक, ब्लू, रोज़ गोल्ड, गोल्ड और शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन  प्री ऑर्डर के लिये पहले से उपलब्ध है और22 दिसबंर से इस डिवाइस की बिक्री शुरू होगी.

सोर्स

Connect On :