यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
चीन की फोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy 7 Plus लॉन्च किया है. इस फोन को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में इस फोन की कीमत 1599 Yuan यानि लगभग Rs 14,958 है. डील ऑफ़ द डे
यह फोन अभी सिर्फ व्हाइट कलर में लॉन्च हुआ है. इस डिवाइस में 5.5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस का रिजल्यूशन 1280 x 720p है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 4000mAh की पावरफुल बैटरी है. Huawei Enjoy 7 Plus में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है.
इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, GPS, प्रॉक्सीमिटी सेंसर ,ग्रेविटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर मौजूद है.