हुवावे की नई पेशकश, लॉन्च किया एन्जॉय 5S
हुवावे ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एन्जॉय 5S लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 5-इंच की डिस्प्ले के साथ उतारा गया है.
हुवावे ने अपना नया स्मार्टफ़ोन हुवावे एन्जॉय 5S चीन में लॉन्च किया है. यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक Vmall स्टोर पर लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग Rs. 12,500) बताई जा रही है, साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 10 दिसम्बर से मिलना शुरू हो जाएगा.
हुवावे के इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम स्टैंड सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन EMUI 3.1 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है, चलता है. आप इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी स्लॉट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में शानदार प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें 1.5GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753T प्रोसेसर दिया गया है. और स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम भी मौजूद है.
अगर फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोंस में दोनों ही कैमरा भी बढ़िया नज़र आ रहे हैं. इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा BSI CMOS सेंसर के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें इसके साथ ही आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 2200mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. अगर बैटरी के चलने की बात करें तो कंपनी का कहना है कि 2G नेटवर्क पर यह 420 मिनट का टॉक टाइम और 200 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है.
इससे पहले कंपनी ने अपना हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. अगर हुवावे मेट 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920पिक्सल है. स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. मेट 8 की खासियत है कि इसे ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ नए चिपसेट किरीन 950 पर पेश किया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो-USB फीचर्स मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर चलता है.