चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के 512 जीबी इंटरनल मैमोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के 512 जीबी इंटरनल मैमोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इन विशेषताओं वाला एक मॉडल चीन की नियामक संस्था की वेबसाइट टीईएनएए पर देखा गया। हुवावे का नियो-एएल00 मॉडल का स्मार्टफोन फरवरी में टीईएनएए पर देखा गया और अब इसकी विशेषताएं भी बताई गई हैं जिनमें छह जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मैमोरी हैं।
दिसंबर में सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह दुनिया के पहले 512 जीबी एम्बेडेड यूनीवर्सल फ्लैश स्टोरेज (ईयूएफएस) वाले अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन का थोक उत्पादन शुरू कर चुका है।