इसका कॉडनाम सैलफिश है और यह नेक्सस 5X का नया वर्जन होगा.
ख़बरें है कि HTC साल 2016 का नेक्सस फ़ोन बना रहा है, और अब इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स को एंड्राइड पुलिस ने लीक किया है. इसका कॉडनाम सैलफिश है. यह फ़ोन नेक्सस 5X का नया वर्जन होगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. साथ ही इसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz की है. इसमें 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. उम्मीद है कि इसमें 2770mAh की बैटरी, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB टाइप-C पोर्ट मौजूद होगा. फ़ोन में नीचे की तरफ स्पीकर्स भी मौजूद होंगे.
अफवाहें है कि HTC इस साल दोनों नेक्सस डिवाइसेस को बनाएगा. इनमें से एक का कॉडनाम मर्लिन हो सकता है. इससे पहले HTC ने नेक्सस वन, नेक्सस 9 टैबलेट का निर्माण किया है.