HTC के 2016 के नेक्सस फ़ोन में मौजूद हो सकती है 5-इंच की डिस्प्ले, 4GB की रैम

Updated on 24-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इसका कॉडनाम सैलफिश है और यह नेक्सस 5X का नया वर्जन होगा.

ख़बरें है कि HTC साल 2016 का नेक्सस फ़ोन बना रहा है, और अब इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स को एंड्राइड पुलिस ने लीक किया है. इसका कॉडनाम सैलफिश है. यह फ़ोन नेक्सस 5X का नया वर्जन होगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. साथ ही इसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz की है. इसमें 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. उम्मीद है कि इसमें 2770mAh की बैटरी, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB टाइप-C पोर्ट मौजूद होगा. फ़ोन में नीचे की तरफ स्पीकर्स भी मौजूद होंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] HP EliteBook Folio: First look in Hindi Video

अफवाहें है कि HTC इस साल दोनों नेक्सस डिवाइसेस को बनाएगा. इनमें से एक का कॉडनाम मर्लिन हो सकता है. इससे पहले HTC ने नेक्सस वन, नेक्सस 9 टैबलेट का निर्माण किया है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

Connect On :