HTC U12 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ नये व्हाइट मैटे वेरियंट में हो सकता है लॉन्च
आगामी HTC फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डिजाइन इसका पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही हो सकता है, लेकिन ये नये मैट व्हाइट कलर वेरियंट में लॉन्च हो सकता है.
एचटीसी ने 2018 के लिये अभी तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U12 के बारे में खुलासा नहीं किया है, अफवाह है कि इस पर काम चल रहा है. HTC सोर्स के मुताबिक, HTC U12 स्मार्टफोन के ज्यादातर डिजाइन इसके पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही होंगे.
यह भी कहा जा रहा है कि इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इसके अलावा, यह एक नये मैट व्हाइट फिनिश में लॉन्च किया जा सकता है. इन होम एप्लायंसेज़ पर अमेज़न दे रहा है कुछ खास डील्स
HTC U12 के लगभग पूरे स्पेसिफिकेशन के बारे में डेवलपर LlabTooFer द्वारा ट्विटर पर खुलासा किया गया था. ट्वीट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी द्वारा संचालित किया जा सकता है और ये 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 5.99 इंच का QHD + डिस्प्ले दिखाई दे सकता है और ये एंड्रॉयड 8.0 Oreo आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित HTC एज सेंस UI 2.0 पर चलाया जा सकता है.
कैमरे के संदर्भ में, ये स्मार्टफोन 12MP + 16MP (सोनी आईएमएक्स 3xx) डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है और इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि ये IP68 सर्टिफाइड होगा और 3420mAh की बैटरी से लैस होगा. ये भी कहा जा रहा है कि HTC U12 डुअल और सिंगल सिम वेरियंट में आ सकता है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर और एज सेंस 2.0 फीचर भी मौजूद हो सकता है. पिछले साल के HTC U11 के समान, उम्मीद की जी रही है कि कंपनी U12 को इस साल अप्रैल में लॉन्च कर सकती है.