HTC U12 Life में 16MP + 5MP का ड्यूल कैमरा मौजूद होगा, हालांकि फ्रंट पर केवल सिंगल कैमरा ही दिया जाएगा।
HTC U12 Life specs revealed dual rear camera and 6 inch display: HTC एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसे "इमेजिन लाइफ " कोडनेम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह डिवाइस HTC U12 Life हो सकता है क्योंकि U12 को "इमेजिन" कोडनेम दिया गया था।
डिवाइस की की-स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। लीक के अनुसार, U12 Life में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160p होगा और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा।
लीक के अनुसार, डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रेगन 636 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 16MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया होगा जो 4K वीडियो कैप्चर करने की क्षमता के साथ आएगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13MP का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी फ़्लैश के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस में 3,600mAh की बैटरी और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद होगा।