HTC U12 का रेंडर लीक, पतले बेज़ल और 18:9 डिस्प्ले से लैस हो सकता है ये डिवाइस
HTC U12 में पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर मौजूद होने की है संभावना
HTC U12 का एक नया रेंडर लीक हुआ है, जिससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोन ऑल-डिस्प्ले डिजाइन, यानि की 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस होगा. रेंडर इमेज से पता चलता है कि ये फोन पतले बेज़ल के साथ आएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी स्क्रीन रखने के लिये फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस के बैक साइड में मौजूद होगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह एक आईरिस स्कैनर का चुनाव भी कर सकती है.
अगर रेंडर इमेज पर भरोसा करें तो HTC U12 में पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर मौजूद होंगे. चार्जिंग पोर्ट डिवाइस के निचले हिस्से में स्थित होगा. इमेज से सिंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर का भी पता चलता है. इसके अतिरिक्त, फ्रंट में कोई फ़िंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जो ये संकेत देता है कि यह बैक पैनल पर हो सकता है.
पिछली रिपोर्ट में बताया गया कि इस स्मार्टफोन में 4K डिस्प्ले की सुविधा और आगामी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्लेटफॉर्म होने की संभावना है. इस डिवाइस के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होने की भी उम्मीद है.
HTC इस साल सीमित संख्या में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने अनुसंधान एवं विकास(R&D) और मार्केटिंग प्रयासों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी. इसी रिपोर्ट में 2018 के लिए HTC के रोडमैप को भी बताया गया था और कंपनी इस साल दो नए स्मार्टफोन जारी कर सकती है, जिसमें से एक HTC U12 स्मार्टफोन हो सकता है.