HTC ने बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ U11+ और एंड्राइड वन के साथ U11 Life स्मार्टफोंस किए लॉन्च
HTC U11+ कंपनी का पहला बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है.
HTC ने भी Apple, Google, Samsung, LG और Xiaomi को फॉलो करते हुए अपना पहला बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ताईवानी कंपनी ने HTC U11+ लॉन्च किया है जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है और साथ ही कंपनी ने अपना HTC U11 Life भी लॉन्च किया है.
HTC U11+ में 6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 2880 x 1440 पिक्सल के क्वैड HD+ रेज़ोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस डिवाइस में एक 12MP अल्ट्रापिक्सल 3 रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.7 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आता है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
HTC U11+ एंड्राइड 8.0 पर चलता है और एज सेन्स सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 3930mAh की बैटरी मौजूद है और यह IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है.
HTC U11 Life की बात करें तो यह कंपनी का U सीरीज़ में एक और एडिशन है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. एक वेरिएंट एंड्राइड वन सर्टिफाइड है और दूसरा वेरिएंट HTC के सेन्स UI पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है. कंपनी का कहना है कि केवल उत्तरी अमेरिका में ही 3GB रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा, बाकी सभी देशों में यह डिवाइस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है और इसका फ्रंट शूटर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और इसका रियर कैमरा 4K वीडियोज़ सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी मौजूद है और इसका एंड्राइड वन वेरिएंट एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है.
HTC U11+ और U11 Life में 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद नहीं है और यह कंपनी के USonic इअरबड्स के साथ आता है. यूरोप में HTC U11+ की कीमत €799 है और यह डिवाइस चुनिंदा बाज़ारों में ही उपलब्ध होगा. US में HTC U11 Life के सेन्स वर्जन की कीमत $349 है और इसके एंड्राइड वन वेरिएंट की कीमत या उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.