HTC U11+ को अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाज़ार में पेश किया है. अब इस फ़ोन के लॉन्च होने की वजह से कंपनी ने बाज़ार में पहले से ही मौजूद HTC U11 की कीमत घटा दी है.
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
HTC U11 की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की गई है और अब यह सिर्फ Rs. 45,999 की कीमत में उपलब्ध है. यह फ़ोन रेड और ब्लू रंग में उपलब्ध है. इस फ़ोन की नई कीमत को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है.HTC U11 को भारत में जून 2017 में Rs 51,990 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
HTC U11 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560 x 1440 है. HTC U11 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह फ़ोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है जिसे 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिए गया है.
इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. GPS/ A-GPS, GLONASS, USB 3.1 टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz & 5GHz) और NFC सपोर्ट मौजूद है.