HTC U11 Plus बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और 18:9 डिस्प्ले के साथ 11 नवम्बर को हो सकता है लॉन्च

HTC U11 Plus बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और 18:9 डिस्प्ले के साथ 11 नवम्बर को हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

HTC U11 Plus कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन का कॉडनेम Ocean Master है. इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसी स्पेसिफिकेशंस होंगी और यह 11 नवम्बर को लॉन्च होगा.

HTC U11 Plus स्मार्टफोन 11 नवम्बर को लॉन्च हो जाएगा. फ्रेंच वेबसाइट के अनुसार, ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता Ocean Master के कॉडनेम के फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रहा है. अफवाहें आ रही हैं कि कंपनी एक और एंड्राइड वन कॉडनेम के डिवाइस HTC U11 Life पर काम कर रही है.

नई रिपोर्ट के अनुसार, HTC U11 Plus में 5.99 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जो 2880 x 1440 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करेगी. कहा जा रहा है कि यह डिस्प्ले Japan Display द्वारा बनाई जाएगी और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी. 

U11 Plus स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस होगा. यह स्मार्टफोन 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB के UFS 2.1 स्टोरेज से लैस होगा. U11 Plus 2017 के फोंस को फोलो करते हुए थिनर बेज़ेल्स डिज़ाइन ऑफर करेगा, लेकिन इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद नहीं होगा. पिछले फ्लैगशिप U11 की तरह HTC U11 Plus में 12MP का रियर शूटर उपलब्ध होगा. इसके फ्रंट पर 8MP का इमेज सेंसर मौजूद होगा. 

U11 Plus स्मार्टफोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफाइड होगा. यह फोन एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ आ सकता है. कंपनी ने U11, U Ultra और पिछले साल आए HTC 10 के लिए एंड्राइड ओरियो अपडेट की घोषणा की है. यह फोन क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करेगा और सबसे पहले चीन में उपलब्ध होगा. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo