6GB रैम से लैस HTC U11+ अब हुआ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 07-Feb-2018
HIGHLIGHTS

फ़ोन में 6GB रैम के साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.

HTC U11+ को कल ही भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन अब सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से Rs.56,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. 

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

यह फ़ोन नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है. इस फोन में कंपनी ने 6GB की रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी है. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से भी लैस है. यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित है.

HTC U11+ में 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है. यह एक क्वाड HD+ डिस्प्ले है. यह सुपर LCD 6, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से भी सुरक्षित है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 3930mAh की बैटरी भी मौजूद है.

फ़ोन में 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें यूजर को दो सिम का सपोर्ट मिलता है. यह हाइब्रिड स्लिम स्लॉट से लैस है. यह OTG और क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है. इसे IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है.

Connect On :