अगर यह लीक सच हुआ तो HTC U11 Life स्मार्टफोन Mi A1 और Moto X4 Android One Edition को फॉलो करते हुए इस साल का तीसरा डिवाइस होगा जो एंड्राइड वन पर काम करेगा.
ऐसा लग रहा है कि इस साल एक और एंड्राइड वन स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है, इस बार यह फोन HTC ब्रैंड का होगा. एक ट्विटर यूज़र @LlabTooFeR ने HTC U11 Life (या HTC U11 Ocean Life) की स्पेसिफिकेशंस की लिस्ट पोस्ट की है और लिस्ट से पता चलता है कि यह फोन एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा. अगर यह लीक सच हुआ तो HTC U11 Life स्मार्टफोन Mi A1 और Moto X4 Android One Edition को फॉलो करते हुए इस साल का तीसरा डिवाइस होगा जो एंड्राइड वन पर काम करेगा.
कुछ हफ्ते पहले Google और HTC ने 1.1 अरब डॉलर के लिए एक सहयोग समझोते में प्रवेश किया था, इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह लीक सच भी हो सकता है. इस डील में 2,000 HTC कर्मचारी Google और इसकी Pixel स्मार्टफोन टीम के साथ काम करते हुए दिखेंगे.
HTC U11 'Life' में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 630 प्लेटफार्म से लैस होगा. इसके फ्रंट और बैक पर 16MP का कैमरा मौजूद होगा. यह फोन 2600mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स 3GB/32GB और 4GB/64GB में उपलब्ध होगा. HTC U11 की तरह यह डिवाइस भी एज सेन्स, U सोनिक हेडफोंस और IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. अनुमान लगया जा रहा है कि यह फोन एंड्राइड ओरियो के पर चलेगा.