HTC U11 लॉन्च, एज सेंस और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस

Updated on 16-May-2017
HIGHLIGHTS

HTC U11 में फ्रेम एम्बेडेड सेंसर मौजूद है, जो प्रेशर सेंसिटिव है और अलग-अलग तरह के प्रेशर पर प्रतिक्रिया देता है. इस फीचर के जरिये ऐप्स खुले जा सकते हैं और तस्वीरें भी क्लिक की जा सकती है.

HTC ने आज बाज़ार में अपना साल 2017 का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC U11 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन में लिक्विड सरफेस डिज़ाइन दिया गया है जैसा कि HTC U Ultra भी भी देखा गया था. यह IP67 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है. फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी छूट

HTC U11 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की WQHD LCD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. इस स्मार्टफ़ोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है. साथ ही यह 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. कुछ बाज़ारों में यह स्मार्टफ़ोन 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा. अमेजन इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

HTC U11 में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसके कैमरे को DxOMark's बेंचमार्किंग रेटिंग में अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. इसे 90 का स्कोर मिला है. इसे गूगल पिक्सल से ज्यादा स्कोर मिला है. इसमें 12MP अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. यह डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.7 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है. इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, वो भी 3D ऑडियो के साथ. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है, इससे 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.

HTC U11 में फ्रेम एम्बेडेड सेंसर मौजूद है, जो प्रेशर सेंसिटिव है और अलग-अलग तरह के प्रेशर पर प्रतिक्रिया देता है. इस फीचर के जरिये ऐप्स खुले जा सकते हैं और तस्वीरें भी क्लिक की जा सकती है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम सेंस UI पर काम करता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और अमेज़न अलेक्सा का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें USB-C से लैस USonic हेडफ़ोन मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से भी लैस है. इसकी कीमत €749 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में जून के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है.

Connect On :