HTC U11 भारत में लॉन्च, कीमत Rs 51,990
यह फ़ोन क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है.
HTC U11 भारत में लॉन्च हो गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 51,990 है. यह जून के आखिर में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह दो रंगों में उपलब्ध होगा, अमेजिंग सिल्वर और ब्रिलियंट ब्लैक. वैसे 17 जून से इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट
HTC U11 में मौजूद स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560 x 1440 है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
यह फ़ोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है जिसे 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिए गया है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. GPS/ A-GPS, GLONASS, USB 3.1 टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz & 5GHz) और NFC सपोर्ट मौजूद है.