आज आधिकारिक तौर पर हो सकता है HTC U11 EYEs लॉन्च
लॉन्च से ठीक एक दिन पहले ही U11 EYEs का आधिकारिक रेंडर ऑनलाइन देखा गया था. ऑनलाइन देखी गई ये डिटेल्स पिछली रिपोर्ट्स की जानकारी से काफी मेल खाती है.
HTC ने हाल ही में पुष्टि की थी कि 15 जनवरी को कंपनी एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगी जहाँ कंपनी अपना एक और मिड-रेंज एंड्राइड स्मार्टफोन HTC U11 EYEs स्मार्टफोन पेश कर सकती है जो काफी समय से अफवाहों में रहा है.
लॉन्च से ठीक एक दिन पहले ही U11 EYEs का आधिकारिक रेंडर ऑनलाइन देखा गया था. ऑनलाइन देखी गई ये डिटेल्स पिछली रिपोर्ट्स की जानकारी से काफी मेल खाती है.
इसका मतलब HTC U11 EYEs में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा. डिवाइस के बैक पर एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा जो अल्ट्रापिक्सल 3 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, इसके फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड होगा. इस डिवाइस के बैक पर एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा और यह डिवाइस 5.99 इंच की डिस्प्ले और 3,930 mAh बैटरी से लैस होगा.