HTC U11 क्वालकॉम SD 835 के साथ 16 जून को होगा भारत में लॉन्च
यह स्मार्टफोन एज सेंस फीचर से लैस है. यह फीचर स्मार्टफोन्स से इंटरैक्शन करने की बिल्कुल नई तकनीक है.
HTC U11 भारत में 16 जून को लॉन्च होगा. कंपनी ने इस बारे में पुष्टि की है. दरअसल कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए हैं. इससे पहले यह फ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था. उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत Rs 50,000 हो सकती है. यह स्मार्टफोन एज सेंस फीचर से लैस है. यह फीचर स्मार्टफोन्स से इंटरैक्शन करने की बिल्कुल नई तकनीक है. यह स्मार्टफोन अमेजिंग सिल्वर, सेफायर ब्लू, ब्रिलियंट ब्लैक, आइस व्हाइट और सोलर रेड कलर ऑप्शन में मौजूद है. इस स्मार्टफोन को इस महीने ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.
इस स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत EUR 749 यानि लगभग Rs 53,000 है. यूएस में इसकी कीमत $749 यानि लगभग Rs 48,000 है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस 4GB RAM/ 64GB और 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज के साथ मौजूद है.
इस डिवाइस में कैमरा 12 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है. GPS/ A-GPS, GLONASS, USB 3.1 टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac (2.4GHz & 5GHz) और NFC सपोर्ट मौजूद है.