यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सेफायर ब्ल्यू और ब्रिलियंट ब्लैक में उपलब्ध है.
HTC यू अल्ट्रा (HTC U Ultra) स्मार्टफोन अब भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध है. भारत में यह फोन एचटीसी (HTC) के ऑफिशियल ई-स्टोर पर उपलब्ध है. पिछले महीने राजधानी दिल्ली में एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले पेश किए गए थे. एचटीसी यू प्ले को भी इसी महीने खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सेफायर ब्ल्यू और ब्रिलियंट ब्लैक में उपलब्ध है.
इस फोन के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस डिवाइस में 5.7 इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन का स्क्रीन रिजल्यूशन 2560 X 1440p है. इस डिवाइस में क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ Adreno 530 GPU उपलब्ध है. इस डिवाइस में रैम 4GB उपलब्ध है. यह डिवाइस 64GB और 128GB वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
कैमरे की अगर बात की जाए तो इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है 1.55 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है. इसमें अपर्चर f/1.8 है. इसके अलावा इसमें इनबिल्ट फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, OIS, डुअल टोन LED फ्लैश मौजूद है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करती है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAh है जो नॉन रिमूवेबल है और क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक से लैस है.