HTC U 11 के फीचर्स ऑनलाइक लीक हुए

HTC U 11 के फीचर्स ऑनलाइक लीक हुए
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को 16 मई को लॉन्च किया जाएगा.

फोन निर्माता कंपनी HTC अपना नया स्मार्टफोन HTC U 11 लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है. इस स्मार्टफोन को 16 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 835 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. 

अब इस स्मार्टफोन का इंफो-ग्राफिक लीक हुआ है. लीक इंफो के मुताबिक यह स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट से लैस होगा. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 128GB होगी. अगर बात करें रैम की तो इस डिवाइस में रैम 6GB मौजूद होगी. 

इससे पहले गीकबेंच ने अपने लीक में इस डिवाइस में 4GB रैम होने की बात कही थी. इसके अलावा यह डिवाइस 64GB+4GB वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. 

इस डिवाइस में 12MP f/1.7 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा जो कंपनी की “UltraPixel 3” और“UltraSpeed AF” ब्रांडिंग से लैस होगा.  इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo