HTC लॉन्च करेगा बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन

HTC लॉन्च करेगा बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

उम्मीद की जा रही है कि HTC 2 नवम्बर को दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें इसका बेज़ेल-लेस डिज़ाइन नज़र आ रहा है.

कंपनी 2 नवम्बर को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है और कंपनी इस डिवाइस के टीज़र पोस्ट कर रही है. HTC ने इसके लॉन्च से पहले एक तस्वीर का टीज़र ट्विटर पर पोस्ट किया है और इस तस्वीर में एक बेज़ेल-लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के संकेत मिलते हैं. कंपनी ने इससे पहले एक और तस्वीर पोस्ट की थी, जिससे पता चला था कि इस फोन के बैक पर सिंगल कैमरा के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. 

इस तस्वीर में यह भी पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में होम बटन फीचर नहीं होगा. HTC के पिछले स्मार्टफोंस HTC U11 और U Ultra में जो फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद था वो होम बटन के साथ इंटीग्रेटेड था. पिछली रिपोर्ट के अनुसार, HTC इस इवेंट में अपना फ्लैगशिप डिवाइस HTC U11 Plus और मिड-रेंज U11 Life मोबाइल लॉन्च कर सकता है. 

हाल ही में HTC U11 Plus को TENNA की लिस्ट में देखा गया था. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आएगा जिसमें 6 इंच की WQHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो U11 Plus में 12MP का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा जो f/1.7 अपर्चर और एक डुअल-LED फ़्लैश के साथ आएगा. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद हो सकता है. लिस्ट के अनुसार, यह फोन 9.2mm पतला हो सकता है और इसमें 3930mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि यह हैंडसेट एजसेन्स, बूमसाउंड सपोर्ट और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है. 

कंपनी के मिड-रेंज स्मार्टफोन U11 Life को भी Geekbench पर देखा गया था. इस लिस्ट के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और 3GB रैम से लैस होगा और एंड्राइड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. इस स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी मौजूद होगी. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo