मोबाइल निर्माता कंपनी HTC जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन X9 पेश करेगी. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है.
आपको बता दें कि, यह जानकारी फ्रेंच वेबसाइट नोवेयरएल्स द्वारा जारी की गई है. नोवेयरएल्स ने HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन की कुछ इमेज लीक हुई है. दिखाई गई इमेज के अनुसार फोन का रियर कैमरा कोने में बाईं ओर दिया गया है. उम्मीद है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है. फोन में फिजीकल बटन है. वहीं फोन में दाईं ओर सिम कार्ड स्लॉट, वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं. तस्वीर के अनुसार फोन का आकार 153.2×75.9×7.99mm दिया गया है. फोन का वजन 174 ग्राम है. इस स्मार्टफ़ोन में नीचे की ओर माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक लीक सामने आया था, लीक हुई तस्वीरे के अनुसार HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन यूनीबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. इमेज के अनुसार फोन में डोल्बी ऑडियो के साथ डुअल फ्रंट बूमसाउंड स्पीकर उपलब्ध होंगे.
इसके साथ ही अब यह स्मार्टफ़ोन चीनी वेबसाइट टीना पर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के लुक्स के बारे में बात करें तो यह कुछ-कुछ आईफ़ोन जैसा दिखता है.
टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार, HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले मौजूद होगी. इसके साथ ही इसमें 2.2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर भी हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0.2 लोलीपॉप दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE तकनीक के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और GPS फीचर्स भी मौजूद है.