यह स्मार्टफ़ोन 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन वन X9 पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ चीन की मार्किट में ही पेश किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी उपलब्ध होगा. चीन में इस फोन को 2,399 डॉलर (Rs. 25,000) में लॉन्च किया गया है.
अगर HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है.
HTC वन X9 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन सेंसर यूआई इंटरफेस पर चलता है. 4G LTE को सपोर्ट करने वाले HTC वन X9 में ब्लूटूथ V4.1, वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, माइक्रो-USB 2.0 और GPS/ A- GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. यह एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-मोशन सेंसर, कंपास, गायरोस्कोप और मैगनेटिक सेंसर मौजूद हैं. इसमें
HTC वन X9 के डुअल फ्रंट स्पीकर डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसका डाइमेंशन 153.9×75.9×7.99mm है और वज़न 170 ग्राम.